इसी क्रम में आज तमसा नदी के किनारे चंद्रमा ऋषि आश्रम पर भव्य आरती और दीपोत्सव का कार्यक्रम कराया गया। जिसने बहुत सारे लोगों ने प्रभावित किया और जागृति उत्पन्न हुई है। सभी लोगों से अपील भी किया गया है कि नदियों के जल को प्रदूषित न करें। प्रदूषण से बचाएं और रासायनिक चीजों को नदियों में प्रवाहित न किया जाए। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है।
इस अवसर पर डीएफओ गंगा दत्त मिश्रा व क्षेत्रीय वन अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, एसआई जितेंद्र त्रिपाठी, विशाल उपाध्याय, अमर्त्य उपाध्याय, राकेश कुमार पांडे, महेंद्र कुमार सिंह, अतुल प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, डॉ राजेश तिवारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments