बरेली। जिले में पति-पत्नी के विवाद का अजब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी से परेशान है। उसने पत्नी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। युवक का आरोप है कि पत्नी उस पर तीन तलाक बोलने के लिए दबाव बना रही है। इसके पीछे उसकी साजिश है।
इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी इरशाद सोमवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। उसने शिकायती पत्र देकर कहा कि पत्नी मानसिक और शारीरिक तौर पर उसका उत्पीड़न कर रही है। इसमें बेटा भी शामिल है। इससे निजात दिलाने के लिए पिछले साल डीएम को ज्ञापन सौंपा था।
इरशाद का कहना है कि दो दिन पहले थाने में पत्नी ने उसके खिलाफ फर्जी शिकायत की। आरोप है कि पत्नी उसे जेल भिजवाने के लिए उत्पीड़न कर रही है। वह चाहती है कि मैं उसे तीन तलाक बोल दूं, जिससे वह मुझे फंसा सके। इरशाद की शिकायत पर थाना इंचार्ज को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments