चंगुल से भाग कर युवक ने ऐसे बचाई जान
मथुरा जनपद के यमुनापार थाना क्षेत्र के सिहुरा गांव निवासी सुरेश कुमार जाट शादी के लिए लड़की देखने के लिए अपनी मौसी के पुत्र अशोक व मित्र रमाकांत के साथ गुरुवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के बुढ़वा बाबा मंदिर पर आया था। तीनों लोग शाम को लड़की पक्ष के आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कार व बाइक से कुछ लोग पहुंचे और तमंचा दिखाकर धमकाने के बाद तीनों को धमकाया। इसके बाद कार में बैठाकर मुर्गीफार्म लेकर चले गए। अपहरणकर्ताओं ने तीनों को जमकर पीटा और अशोक की जेब से पांच हजार 60 रुपये निकाल लिए। तीनों को छोड़ने के लिए एक लाख की फिरौती मांगी।
जान बचाने के लिए तीनों ने रुपये देने के लिए हामी भरी। घर से रुपये मंगाकर देने का आश्वासन दिया। गुरुवार की रात तीनों को भूखे-प्यासे रखा गया। शुक्रवार को मौका पाकर अशोक अपहरणकर्ताओं के पास से भाग निकला। उसने किसी तरह पुलिस के पास पहुंचकर घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष कमलकांत वर्मा, उपनिरीक्षक माखन सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय, कांस्टेबल आशुतोष वर्मा, वीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ पीड़ित को लेकर मुर्गफार्म पहुंचे।
मुर्गीफार्म में बंद अशोक कुमार जाट निवासी लौरिया थाना इगलास जनपद अलीगढ़ व रमाकांत सिंह जाट निवासी दिलवार थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे अपहरणकर्ता अविनाश सिंह व रोहित कुमार सिंह निवासी हरखपुरा खास थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 5060 रुपये नकद, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुई।
0 Comments