सीएम योगी की फोटो मानसिक रुप से बीमार युवक के लिए बनी ’वरदान’, वजह जानकर जाएंगे चौंक


खीरी। घर से भटक कर बंगाल चले गए मानसिक रूप से बीमार युवक के लिए सीएम योगी की अखबार में छपी एक फोटो वरदान बन गई। दरअसल, युवक बंगाल पुलिस की अभिरक्षा में था और पुलिस उसके घर का पता लगाने के लिए कोशिशों में जुटी हुई थी। इसी दौरान युवक एक अखबार में छपी सीएम योगी की फोटो देखकर योगी-योगी चिल्लाने लगा। इससे पुलिस को एक क्लू मिल गया कि युवक यूपी का रहने वाला है। युवक के गृह राज्य का पता चलने के बाद पुलिस उससे कुछ और जानकारी जुटाने में जुट गई। इसी दौरान युवक ने खीरी का नाम लिया बस फिर क्या था पुलिस ने गूगल मैप के आधार पर पता लगाया कि खीरी कहा है। 

जैसे ही पता चला की खीरी उत्तर प्रदेश में है, तो बंगाल पुलिस ने इसकी सूचना खीरी पुलिस को दी। यहां युवक की गुमशुदगी की शिकायत पहले से ही दर्ज थी। लिहाजा, पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना। इसके आधार पर युवक के परिजन उसे वापस लाने के लिए बंगाल पहुंचे। दरअसल, वह भटकता हुआ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीराम नगर थाने पहुंच गया। जब युवक यहां गलियों में भटक रहा था, तो क्षेत्रीय सभासद ने युवक को श्रीराम नगर थाने पहुंचा दिया। इसके बाद युवक यहीं पर पुलिस की अभिरक्षा में था। 

दरअसल, मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम अहमद का 21 वर्षीय पुत्र आसिफ जोकि मानसिक रूप से बीमार है, वह 23 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत खीरी थाने में की। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने सभी पुलिस थाने में इसकी सूचना फैला दी, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments