Azamgarh:डीएम के आदेश की खुलेआम अवहेलना, बंदी के बावजूद खुल रहे बिद्यालय



दीदारगंज-आजमगढ़। जिले के फुलपुर क्षेत्र के कंघिया में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज प्रतिदिन तरह खुला पाया गया जहाँ बच्चे रोजाना की तरह पढ़ाई कर रहे। जबकि वर्तमान में शीतलहर एंव ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज ने पत्रांक संख्या 5058 पर दिनांक 3 व 4 जनवरी 2023 तक जनपद के कक्षा 1 से बारह तक के सीबीएससी, आईसीएससी,यूपी बोर्ड से सम्बंधित सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। उसके बावजूद बिद्यालय खुले पाए गए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे दिखाया गया गया की खंड शिक्षा क्षेत्र फुलपुर अंतर्गत कंघिया में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज जो बंद दिनों में भी खोला जा रहा है जिसमे बच्चों की पढ़ाई चल रही है वहीं वायरल वीडियो जैसे ही पत्रकारों के हाथ लगा तो जब मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार पहुँचे तो बिद्यालय खुला पाया गया जहाँ बच्चे रोजाना की तरह बिद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद बिद्यालय में पढ़ाई करने पर बिद्यालय प्रबन्ध बी ए श्रीवास्तव व श्रीनाथ श्रीवास्तव से फोन के माध्यम से वार्ता की गयी।

उन्होंने कहा कि हम किसी विशेष कार्य से एक दिन लिए बाहर आये है हमारा निजी विद्यालय हैं जिसे अध्यापक गण संचालित कर रहे है और डीएम के किसी आदेश की जानकारी हमें नहीं हैं वहीं इस सम्पूर्ण घटना की जानकारी फोन के माध्यम से खण्ड शिक्षा धिकारी फुलपुर को दे दी गयी। जिन्होंने आश्वासन दिया कि सम्बंधित अधिकारी से जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments