अमरोहा। जिले में कोतवाली पुलिस ने नकली दारोगा बनकर लोगों पर रौब गांठने व उनसे ठगी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से वर्दी भी बरामद हुई है। आरोपित को जेल भेज दिया है। वह लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर पैसे भी ठगता था।
दरअसल, बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव चौखट निवासी युवती नसरीन ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि मुहल्ला बटवाल निवासी कासिम खुद को दारोगा बताता है तथा वर्दी पहन कर लोगों पर रौब गांठने के साथ धोखाधड़ी करता है। उसने नसरीन को बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर चार अप्रैल 2022 तक 55 हजार रुपये भी ठग लिए हैं तथा मकान के कागज भी ले लिए हैं।
पीड़िता का आरोप है कि कासिम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र भी लिए थे। काफी दिन बीतने के बाद कासिम ने न तो ऋण स्वीकृत कराया तथा न ही कागजात व प्रमाण पत्र वापिस किए। लिहाजा पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस हरकत में आई तथा आरोपित कासिम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह के मुताबिक, कासिम द्वारा पहले कितने लोगों से ठगी की गई है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। बताया कि वह लोगों को नकली दारोगा बनकर झांसे में लेता था। अलग-अलग स्थान पर अपनी तैनाती बताता था।

0 Comments