दरअसल. पीजीआइ थाना क्षेत्र के डलोना गांव निवासी सतीश कुमार की पत्नी रूबी की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सतीश के मुताबिक शुक्रवार सुबह अपने बच्चों व पत्नी संग घर पर थे, तभी उनके पालतू कुत्ते ने 27 वर्षीय पत्नी रूबी को काट लिया। पति ने बताया कि इसके पहले भी कुत्ते ने उनके छोटे बच्चे को भी काटा था। इससे नाराज होकर पत्नी ने कुत्ते को मार दिया। फिर मरे हुए कुत्ते को लेकर घर से कुछ दूर तालाब में फेंकने गई थी।
सतीश के मुताबिक काफी देर जब पत्नी घर नहीं लौटी तो तालाब कि तरफ देखने गया, इस दौरान पत्नी का चप्पल तालाब में दिखा। घबराकर तुरंत इसकी सूचना लोगों को दी। सभी ने तालाब में घुसकर पड़ताल की, पर कुछ पता नहीं चला। करीब एक घंटे बाद कुत्ते का शव फिर रूबी का शव तालाब की ऊपरी सतह पर दिखा। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पीजीआइ इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments