पांच साल की बच्ची का अपहरण, अनहोनी की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस


मेरठ। जिले के टीपी नगर थानाक्षेत्र के मुल्तान नगर से घर से पांच साल की बच्ची को युवक अगवा कर ले गया। परिवार को रात करीब दो बजे बच्ची के गायब होने की जानकारी मिली। उसके बाद गुरुवार सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना देकर अनहोनी की आंशका जताई है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले है, जिसमें सामने आया कि घर से निकली बच्ची को युवक अगवा कर अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस युवक की पहचान कर तलाश कर रही है।

दरअसल मुल्तान नगर निवासी वीरेंद्र कुमार किराए के मकान में रहते है। वीरेंद्र ने पास में ही अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू करा रखा है। बुधवार रात करीब 11 बजे वीरेंद्र की पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टो अकेली ही कुंडी खोल कर घर से निकल गई, जो निर्माणाधीन मकान पर जा रही थी।

रास्ते में ही मानवी को अज्ञात युवक ने उठा लिया और अपने साथ ले गया। रात दो बजे वीरेंद्र के परिवार की नींद टूटी। देखा कि बिस्तर पर मानवी नहीं है। उसके बाद मानवी की तलाश की गई। सुबह पांच बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। इसकी सूचना पर एसपी सिटी, सीओ, टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि सीसीटीवी कैमरे में आए युवक की पहचान कर तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments