आजमगढ़। तरवां पुलिस ने अवैध असलहा रखकर साजिश के तहत लोगों को फर्जी मुकदमें में फंसाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक सदस्य अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, तरवां ब्लाक के ग्राम पट्टी भिखारी निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र राम अधार ब्लाक के प्रधानों व अन्य की शिकायत व जांच कराने के कार्य से जुड़े है। उनकी मेहनाजपुर में मेडिकल स्टोर व जन सेवा केन्द्र की दुकान है। बीते 13 दिसबंर को इसी दुकान से अवैध पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की। इस दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि तरवां थाना क्षेत्र के अवनी निवासी पंकज उर्फ अखिलेश एक असलहा तस्कर है।
जिसका एक गैंग है जो लोगों को फर्जी मुकदमें फंसाने का काम करता है। इसके गैंग में मेहनाजपुर के गांव गंगवल निवासी विवेक सिंह, सूरज विश्वकर्मा, गांव चिउटहरा निवासी विवेक कुमार सिकरेटरी व सुधीर वर्मा सदस्य है। इन चारों के सहयोग से पंकज ने मनोज कुमार यादव के दुकान के बाहर एक बोरी मेें अवैध पिस्टल रखवाकर फर्जी मुकदमें में फंसाने का दुष्प्रयास किया।
पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू किया। बुधवार को तरवां निरीक्षक रूद्र भान पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि सभी कहीं भागने के फिराक में निहोरगंज बाजार में किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पंकज उर्फ अखिलेश अभी भी फरार है।

0 Comments