दीवाली की रात युवाओं को जहां इस एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग मचाते देखा गया, वहीं कई मामलों में युवतियों भी पीछे नहीं हैं। बीते दिनों दो युवतियों को इस पर केक काटकर जश्न मनाते देखा गया था। फिलहाल इन दिनों एक युवती एलिवेटेड रोड पर अपनी कार को रोक कर रिल्स बनाती नजर आई है। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस के रडार में आ गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवती को ब्लैक टॉप और पैंट में लाल रंग की कार के आगे खड़ा होकर एलिवेटेड रोड पर भौकाल दिखाते हुए रिल्स बनाते देखा जा रहा है। जिसके वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने इस पर संज्ञान ले लिया और ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपये के चालान काट दिया है। इसके साथ ही साहिबाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस युवती को उसकी रिल्स 17 हजार रुपये में पड़ी है। फिलहाल एलिवेटेड रोड पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं और समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है। इसके अलावा पुलिस की ओर से अपील भी की जाती है कि कोई भी खतरनाक स्टंटबाजी न करे। वहीं वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने इस तरह के वीडियो बनाने की आलोचना करते हुए लिखा फेमस होने के लिए कुछ लोग कोई भी हद तोड़ सकते हैं।
0 Comments