आगरा। जिले में फतेहपुर सीकरी से आगरा लड़की देखने आ रहे भाइयों को ट्रैक्टर-ट्राली ने एत्माद्दौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को चपेट में ले लिया. ट्राली ओवरलोड होने के चलते पीछे आ गई. जिससे पीछे खड़े बाइक सवार युवक चपेट में आ गए. दुर्घटना में लड़की देखने के लिए आए युवक की मृत्यु हो गई. उसका भाई गंभीर घायल हो गया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. वह मौके पर पहुंच गए. दुर्घटना के चलते हाईवे पर जाम कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने शव को हटवा कर यातायात सुचारू कराया.
दरअसल, मूलरूप से फतेहपुर सीकरी निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र मुन्नालाल शुक्रवार को अपने भाई केशव के साथ लड़की देखने के लिए आए थे. शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बाइक लेकर मंडी समिति के गेट पर बाइक के साथ खड़े हुए थे. उसी समय एक ट्रैक्टर जो सीमेंट से भर कर रॉयल पब्लिक चौराहे से होते कानपुर हाइवे पर चढ़ने के लिए मंडी समिति के समीप पहुंची. मंडी समिति की चढ़ाई पर आने के बाद चढ़ाई पर चढ़ते समय ट्रैक्टर लोड अधिक होने के चलते उल्टा लौटने लगा. उसके बाद चालक की स्टेरिंग अनियंत्रित हो पीछे खड़े बाइक सवार रवि और केशव को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें मौके पर ही रवि की मृत्यु हो गई.
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया. जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रवि के लड़की देखने के एत्माद्दौला आए थे. रवि अपने भाई केशव के साथ सामान खरीदने आए थे. जिसके चलते उन्होंने रवि को भी लड़की देखने के लिए बुला लिया. मंडी समिति के पास रवि लघुशंका के लिए रुक गया था. भाई केशव और वह बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

0 Comments