तमकुहीराज थाने के हरिहरपुर गांव में एसबीआई एटीएम से लूटा था 21.54 लाख रुपए
कुशीनगर। जिले कुशीनगर के पटहेरवा थाने के गांव मतरुक छापर के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने एटीएम लूटने वाले अंतरप्रांतीय मेवाती गैंग के सात सदस्यों को काबू किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें चार बदमाश घायल हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश सदस्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में सक्रिय थे. एक बदमाश पर 50 हजार और दो बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित है. इन्होंने ही बीते 26 अक्टूबर की रात तमकुहीराज थाने के हरिहरपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम गैस कटर से काटकर 21.54 लाख रुपये लूटा था।
तमकुहीराज में हुई एटीएम लूट का पर्दाफाश करने के लिए खड्डा, पटहेरवा थाने की पुलिस के साथ, स्वाट, सर्विलांस व साइबर सेल की संयुक्त टीम लगभग एक माह से अधिक समय से प्रयास में जुटी हुई थी. इस बीच सूचना मिली कि मतरुक छापर के समीप गैर प्रांत के कुछ बदमाश मौजूद हैं. टीम के यहां पहुंचने पर भागने की कोशिश में फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश इकराम कुरैशी और 25-25 हजार के इनामी बदमाश इजाजुल हक उर्फ जुल्ली व खालिद के साथ इकबाल कुरैशी के पैर में गोली लगी है. इकराम व इजाजुल हरियाणा के नूंह मेवात और खालिद पलवल जिले के रहने वाले हैं. इकबाल यूपी के मथुरा जिले का निवासी है. इनके साथ भागने की कोशिश में राजस्थान के निवासी शौकीन कुरैशी व मुस्तफा के अलावा इजाजुल हक की पत्नी दिलीमा उर्फ श्रेष्ठ को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
एसपी धवल जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने गिरोह बनाकर राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल प्रांत में वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. गिरफ्त में आने के बाद बदमाशों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि तमकुहीराज थाने के हरिहरपुर गांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एटीएम से इनके द्वारा ही लूट की गई थी. गिरोह के सरगना इकराम पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल प्रांत के कई जिलों से जुडें विभिन्न आपराधिक मामलों में 34 मुकदमे दर्ज हैं. बिछोर थाना की पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है.
पुलिस ने उनके पास एक पिस्टल, 32 बोर का दो जिंदा, दो खोखा कारतूस, चार तमंचा, 315 बोर 16 जिंदा व चार खोखा कारतूस, एक स्कार्पियो, एक डीसीएम मिनी ट्रक, दो गैस सिलेंडर, स्प्रे पेंट, दो पेचकस, पिलास, दो रिंच, छह नंबर प्लेट बरामद किया. इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना खड्डा, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पंत, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना पटहेरवा, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह कोतवाली पडरौना, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज आदि शामिल रहे.
0 Comments