मऊ। आगामी नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक आवश्यक बैठक मद्धेशिया वैश्य भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने तथा संचालन जिला मंत्री आनन्द चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठे लाल ने कहा की हमारी तैयारी बूथ स्तर तक पूरी होनी चाहिए, सामाजिक समीकरण तथा वोटरों को ध्यान में रखते हुए हमे हर कदम जिम्मेदारी से उठाना होगा जिससे आगामी निकाय चुनाव में हमे भारी जीत मिले। योगी जी के नेतृत्व में मऊ जनपद से आतंक का सफाया हो चुका है, जनपद के साथ ही प्रदेश का वातावरण बहुत ही अनुकूल हो चुका है, हमे अनुकूल वातावरण को चुनाव के समय अपने पक्ष में मोड़ कर भारी जीत दर्ज करनी है।
क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज ने कहा की हमारे लिए छोटे बड़े हर चुनाव समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। जिला प्रभारी सहजानंद राय ने कहा की,क्षेत्र से प्रवास योजना के अंतर्गत हमे अपने सांगठनिक ढांचे को इतना अधिक सुदृढ़ करना है की हर चुनाव हम भारी बहुमत से जीतें। भाजपा के कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर किसी भी चुनाव को जीता सकते हैं ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा नगरीय क्षेत्रों में भारी पड़ती रही है। हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए की निकाय चुनाव में मऊ जनपद के सभी सीटों पर भाजपा जीते। हमारे लिए प्रत्याशी कोई व्यक्ति नही बल्कि हमारा कमल होगा। हमे ये पूर्ण विश्वास है की निकाय चुनाव में भाजपा का कमल हर ओर खिलेगा विपक्ष का नामोनिशान नहीं होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन के माध्यम से कहा की, जनपद के कार्यकर्ता सभी शक्ति केंद्रों तथा बूथों पर पूरी तैयारी के साथ चौतन्य रहें, हमारी टीम जिले से लेकर वार्ड तक सक्रिय भूमिका में काम करेगी। इस अवसर पर अरविन्द सिंह,विजय नारायन शर्मा,रमेश राय,रामाश्रय मौर्य, नूपुर अग्रवाल,अनिल श्रीवास्तव, दीनबंधु राय, संतोष राय, गिरीश राय, सत्यमित्र सिंह, रामानुज प्रताप सिंह, सुनील यादव, इंद्रदेव प्रसाद, अंजनी सिंह, कृष्ण कांत राय, अजय सिंह कक्कू, रामप्रवेश राजभर, सूरज चौहान, सहित सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments