मार्टीनगंज/आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में स्थिति नवनिर्मित पंचायत भवन में तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद ने पहुँच कर उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना। जिसमें गाटा संख्या 822 पर करीब 7 वर्ष से चल रहे मुकदमे में सम्बंधित 4 फाइलों पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार हेमंत कुमार विन्द ने सभी पक्षों को सुना व अगले तारिक पर निस्तारण का निर्देश दिया।
इस जनसुनवाई के प्रथम महत्वपूर्ण बैठक में ग्राम प्रधान व सिकरेटरी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पनगर का निरीक्षण किया जहाँ अस्पताल परिसर में गन्दगी का अंबार दिखा और फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी गायब रहे और मौके पर कुर्सी मेज व अन्य सम्बंधित वस्तुवें टूटी फूटी मिली। वहीं पूरे अस्पताल को कबाड़ी की दुकान के रूप में देख तहसीलदार हेमंत कुमार ने उपस्थित डॉ शकील को फटकार लगाई और कहा कि अस्पताल की व्यवस्था जल्द नही सुधरी तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।
इस दौरान लेखपाल संघ के जिला उपाध्यक्ष लेखपाल गोरखनाथ यादव, वरुण यादव, देवानंद यादव, प्रवीण यादव, पंचायत सहायक नीलांजली, चौधरी गौतम, बबलू राजभर, समाजसेवी राणा प्रताप सिंह आदि।
0 Comments