गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े,परंतु बदमाशों द्वारा असलहा लहराते हुए धमकाते हुए अपने बाइक से आजमगढ़ की तरफ भाग खड़े हुए। आसपास के लोगों ने घायल संचालक प्रमोद श्रीवास्तव को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया, परंतु हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
इलाज कर रहे डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि गोली कनपटी से होती हुई निकल गई है, वे खतरे से बाहर है। पुलिस ने संदेह के आधार पर बनियापार के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है,वहां के दुकानदार व आम नागरिक भी घटना से दहशत में है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार कोतवाल,शैलेश सिंह पहुंचकर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
0 Comments