दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली, काउंटर से रूपए लेकर फरार


मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बनियापार पोखरे के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम सूतरही को बुधवार को उस समय गोली मारी जब वह बनियापार ग्राम सभा के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र में अपने ग्राहकों को देख रहे थे, कि तभी मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ से आए और दुकान में घुसकर पैसा मांगने लगे ना देने पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी दी और काउंटर में रखे रुपए को लेकर फरार हो गए। कितना रुपया लेकर बदमाश भागे हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े,परंतु बदमाशों द्वारा असलहा लहराते हुए धमकाते हुए अपने बाइक से आजमगढ़ की तरफ भाग खड़े हुए। आसपास के लोगों ने घायल संचालक प्रमोद श्रीवास्तव को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया, परंतु हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

इलाज कर रहे डॉक्टर उत्तम कुमार ने बताया कि गोली कनपटी से होती हुई निकल गई है, वे खतरे से बाहर है। पुलिस ने संदेह के आधार पर बनियापार के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है,वहां के दुकानदार व आम नागरिक भी घटना से दहशत में है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार कोतवाल,शैलेश सिंह पहुंचकर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Post a Comment

0 Comments