यूपी में लापरवाहीः 24 घंटे में तीन अस्पतालों से तीन बंदी फरार..


वाराणसी। यूपी पुलिस की लापरवाही से 24 घंटों के अंदर तीन अस्पतालों से तीन बंदी फरार हो गए हैं. इनमें दो हत्या के आरोपी हैं. दो बंदी देवरिया, आजमगढ़ के अस्पतालों से फरार हुए. एक बंदी लखनऊ के केजीएमयू से फरार हो गया. उसे शाहजहांपुर से यहां लाया गया था. पहली घटना में देवरिया में हुई. यहां के जिला अस्पताल में भर्ती बंदी मंगलवार की देर शाम फरार हो गया. वह कुशीनगर के रामकोला में हुए एक हत्या के मामले में आरोपी था. पिछले 29 अक्टूबर को ही कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जिला कारागार देवरिया भेजा था. हत्यारोपी बंदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

उधर, लखनऊ केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में भर्ती शाहजहांपुर का कैदी विशम्भर मंगलवार रात पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. सुरक्षा में तैनात जेलकर्मी उसे कई घंटे तक ढूंढ़ते रहे, लेकिन वह हाथ नहीं आया. सीसी फुटेज में कैदी शताब्दी से बाहर जाता दिखा है. वहीं इस मामले में जेलकर्मी की ओर से विशम्भर के भागने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. एफआईआर में जेलकर्मियों को भी लापरवाही का आरोपी बनाया गया है. चौक पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे विशम्भर सिपाहियों से बाथरूम जाने की बात कह कर शौचालय की तरफ गया. आधे घंटे तक विशम्भर नहीं लौटा तो जेलकर्मी उसे देखने शौचालय गये. वह वहां नहीं मिला। करीब पांच घंटे तक उसे बस व रेलवे स्टेशन तक पुलिस की टीमों ने ढूंढ़ा पर वह नहीं मिला.

तीसरी घटना आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में हुई. यहां भर्ती एक बंदी बुधवार की शाम सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वह एचआईवी व टीबी से पीड़ित है। हालत बिगड़ने पर एक दिन पूर्व भर्ती हुआ था. एक माह पूर्व चोरी के आरोप में रौनापार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Post a Comment

0 Comments