आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना बिलिरियागंज में दर्ज एफआईआर के फरार आरोपी काजी मोहम्मद अरसद (काजी गन हाऊस संचालक) पर 25000 रूपए का इनाम घोषित किया है।
दरअसल 27 अक्टूबर को यूपी एटीएस व थाना बिलरियागंज की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलहों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ जिसमें 3 अभियुक्तों आफताब आलम, मैनुद्दीन शेख, बच्चेलाल को गिरफ्तार कर चालान किया जा चुका है। इसी प्रकरण में थाना बिलिरियागंज में दर्ज एफआईआर के वाँछित अपराधी ’काजी गन हाऊस, आसिफगंज, कोतवाली के संचालक काजी मोहम्मद अरसद की गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।
0 Comments