महिला से झगड़े के बाद हिरासत में लिए दुकानदार की पुलिस कस्टडी में मौत


प्रयागराज। दारागंज पुलिस की कस्टडी में गुरुवार को किराना दुकानदार लोकेश कुमार शर्मा की मौत हो गई. रातभर दारागंज थाने की हवालात में बंद रहे लोकेश को गुरुवार शाम पुलिस अभिरक्षा में तेज बहादुर स्प्रू अस्पताल (बेली) ले जाया गया था. दारागंज थाना क्षेत्र के मीरा गली के रहने वाले शिव कुमार शर्मा के बेटे लोकेश शर्मा (27) को बुधवार की देर रात दारागंज पुलिस ने पकड़ा था. पड़ोस की एक महिला का लोकेश से झगड़ा हो गया था. महिला ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली थी.

दरअसल, दारागंज पुलिस लोकेश को थाने ले गई. रातभर वह थाने के लॉकअप में बंद रहा. सात अन्य मुल्जिम भी बंद थे, चूंकि महिला ने तहरीर नहीं दी थी इसलिए पुलिस ने लोकेश को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया था. गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे पुलिस कस्टडी में अन्य आरोपितों के साथ लोकेश को बेली अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के दौरान उसकी मौत हो गई. एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि मजिस्ट्रेट से पंचनामा कराकर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मौत की वजह साफ होने पर ही कुछ कहा जा सकता है. युवक के साथ अन्य मुल्जिम बंद थे इसलिए मारपीट जैसी बात नहीं है.

लोकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके दो भाई घनश्याम और आलोक शर्मा हैं. लोकेश घर में ही किराना की दुकान चलाता था. उसके घर में दूध का कारोबार भी होता है. पिता शिव कुमार का कहना है कि रात में दारागंज पुलिस ने घर आकर सूचना दी कि बीमारी से लोकेश की मौत हो गई, जबकि लोकेश को कोई बीमारी नहीं थी. यह भी आरोप लगाया कि अब तक लाश नहीं देखने दी गई. कैसे पता चलेगा कि उसके साथ क्या हुआ. घरवालों का कहना है कि रात में मां पुष्पा दारागंज थाने में लोकेश से मिलने गई थी तो पुलिसवालों ने कहा था कि एक घंटे बाद छोड़ दिया जाएगा. आरोप यह भी है कि लोकेश के घर रात में कोई पुलिसकर्मी पहुंचा था जो पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था. घरवालों ने हत्या होने का शक जताया है.

Post a Comment

0 Comments