लखीमपुर। खीरी जिले के सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ नशे में धुत होकर पत्रकारों से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सीएमओ पत्रकार के मोबाइल पर हाथ मार कर उसे गिरा देते हैं. इसके बाद उनके कर्मचारी व पुलिसकर्मी लड़खड़ाते सीएमओ को सहारा देकर गाड़ी तक ले जाते हैं. यह वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है.
दरअसल, एक हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सीएमओ शराब के नशे में धुत थे. उनके नशे में होने की जानकारी मिलते ही पत्रकारों ने जब सवाल पूछने शुरू किये तो सीएमओ भड़क गए. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता शुरू कर दी. उन्होंने कथित तौर पर गाली-गलौज की. जिसके बाद पत्रकारों ने वीडियो बनाते हुए उनसे गाली देने पर सवाल किए. इस पर वो और गुस्से में आ गए और एक पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया.
सीएमओ यह कहते हुए वीडियो में सुनाई देते हैं ये लोग चंदा मांगने आते हैं. चंदा न मिलने पर विवाद खड़ा करते हैं. सीएमओ दोबारा दोहराते हैं कि यह चंदा विज्ञापन के नाम पर है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि सीएमओ की तरफ से इस मामले में अब तक कोई सफाई नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी एक अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रवीण और सिपाहियों के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुंचे थे. जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ उस समय नशे में धुत थे. इसी के बाद समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से भी वायरल वीडियो ट्वीट किया गया. सपा की ओर से इस वीडियो के बाद योगी सरकार पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. ट्वीट में सपा की ओर से कहा गया कि लखीमपुर के सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी शराब के नशे में झूमते हुए पत्रकारों को गालियां देते हुए दिखाई दे रहे. कुछ दिन पहले यूपी में एक डॉक्टर ने शराब के नशे में गलत इंजेक्शन लगा दिया था जिससे बच्चे की मौत हो गई थी, योगीजी! बृजेश पाठक जी! ये शराब विभाग है या स्वास्थ्य विभाग?
0 Comments