सपा ने मैनपुरी से डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार...



लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं और कन्नौज से 2 बार सांसद रह चुकी हैं. 2019 में वो कन्नौज सीट से लोकसभा का चुनाव हार गई थीं।

मैनपुरी की सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गुज़र जाने के बाद ख़ाली हुई। जिस पर चुनाव आयोग ने 5 दिसंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया।



मैनपुरी की सीट यादव बाहुल्य है और समाजवादी पार्टी और यादव परिवार के गढ़ की प्रमुख सीटों में से एक है। डिंपल यादव को मैदान में उतारने के फैसले से यह संकेत साफ है कि अखिलेश यादव इस सीट को अपने परिवार के पास ही रखना चाहते हैं।फिलहाल भाजपा और अन्य मुख्य विपक्षी पार्टियों ने उपचुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

Post a Comment

0 Comments