प्रेमी से शादी के बाद पुलिसकर्मी की बेटी का आरोप... पापा ने मेरे सुसर को किया अगवा


अमरोहा। घर से लापता पुलिसकर्मी की बेटी ने प्रेमी के साथ शादी कर ली. बुधवार को उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी जान को खतरा बताया है. बोली वालिग हूं अपनी मर्जी से शादी की है. लेकिन मायके वालों ने ससुर का अपहरण कर लिया है. युवती ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है.

दरअसल, अमरोहा जिले के एक गांव निवासी पुलिसकर्मी की तैनाती बदायूं में है. 8 नवंबर को उनकी बेटी लापता हो गई थी. लिहाजा पुलिसकर्मी ने 11 नवंबर को बदायूं के सिविल लाइन्स थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन बुधवार को युवती ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है. उसने कहा कि वह बालिग है...अपने प्रेमी अजय पंवार निवासी गांव जगा नगला थाना डिडौली के साथ चली गई थी. दोनों बालिग हैं. उसने आगे बताया कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली है.

आरोप लगाया कि मायके वालों ने ससुर का अपहरण करा लिया है. हमारी जान को खतरा बना हुआ है. युवती ने पुलिस सुरक्षा मांगी है. सीओ सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि युवती और उसका प्रेमी अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं. लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. शिकायत पत्र मिलने के बाद आगे कर कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments