छात्राओं से रोज़ छेड़छाड़ करता था शिक्षक, घंटों हंगामा के बाद पहुंचा हवालात...


बागपत।
जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने कक्षा 7 की छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी. जिसकी शिकायत होने पर अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच हंगामा किया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया.

छात्रा ने बताया कि शिक्षक कक्षा में कई छात्राओं से अक्सर छेड़छाड़ करते रहते थे. जिसका कई बार विरोध भी किया, लेकिन शिक्षक बाज नही आया. उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की शिकायत प्रधानाध्यापक से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.

छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने नाम कटने के डर से अभिभावकों को नही बताया. उधर, बुधवार को हंगामा होने पर कोतवाली पुलिस शिक्षक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.

Post a Comment

0 Comments