ज्वेलरी के शोरूम से 7 लाख का हार लेकर भागी महिला, सीसी कैमरा कैद हुई वारदात


गोरखपुर। जिले के गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित ज्वेलरी के शोरूम से महिला 7 लाख रुपये का हार लेकर फरार हो गई. स्टाक मिलाने पर एक सप्ताह बाद घटना की जानकारी होने पर सर्राफ ने कैंट थाना पुलिस को सूचना दी. चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है.

बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम दुकान में 17 नवंबर को ग्राहकों की भीड़ थी. शाम चार बजे हरी साड़ी में 45 वर्षीय महिला मास्क व काला चस्मा लगाए पहुंची. काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा. सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया. सीसी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने नीचे रखे डिब्बे से हार निकालने के बाद उसके ऊपर दूसरा डिब्बा रख दिया. 7 लाख रुपये कीमत के हार को साड़ी में छिपाने के बाद सेल्समैन से यह कहते हुए शोरूम से बाहर निकल गई कि डिजाइन ठीक नहीं है.

स्टाक मिलाने के दौरान शोरूम के मालिक गौरव सर्राफ को हार गायब होने की जानकारी हुई. 24 नवंबर को सीसी कैमरा फुटेज देखने पर पता चला कि महिला ने गहने चुराएं हैं. शनिवार की सुबह फुटेज लेकर कैंट थाने पहुंचे गौरव ने तहरीर दी. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात महिला के विरुद्ध हार चुराने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है. फुटेज में दिख रही महिला को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments