आजमगढ़ का पहला शैक्षणिक संस्था बना शिब्ली कॉलेज, जहां खोला गया विधि परामर्श केंद्र...


आजमगढ़। बार कौन्सील आफ् इंडिया के नियम के तहत शिबली नेशनल कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र का उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस एवं आजमगढ के प्रशासनिक जज सौरभ श्याम शमसेरी ने किया। उदघाटन के पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने किया। महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र- छात्राओं ने मार्च पास्ट कर आगत अतिथियों को सलामी दिया।

उद्घाटन के बाद महाविद्यालय के सभागार में विधि के छात्र- छात्राओं के लिए विधि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सौरव श्याम शमसेरी ने कहा कि हर कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र होना चाहिए। विधि के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा इसको संचालित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य विधि की पढ़ाई के बाद अधिवक्ता के रूप में तथा न्यायिक क्षेत्र में जाने के लिए यह प्रथम सीढ़ी का काम करेगा। विधि की प्रारंभिक प्रारूप को समाज में बताया जाएगा। भारत के हर नागरिक को विधिक जानकारी जैसे महिला हिंसा, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, कानूनी अधिकार, अनुसूचित जाति, जनजाति को संविधान में प्रदत अधिकार पर दिया जाएगा।

आजमगढ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले का पहला शैक्षणिक संस्था शिबली कॉलेज है, जहां विधि परामर्श केंद्र खोला गया है। पीड़ित व्यक्ति पुलिस थानों के बुलावे पर अपने संविधान में निहित अधिकार के प्रति सवाल जवाब नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह अपने अधिकार से परिचित नहीं है। महाविद्यालय के विधि के छात्र -छात्राओं ने संगोष्ठी में विधि में निहित प्रदत्त अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया। जिस पर माननीय न्यायाधीश महोदय ने यहां के छात्र- छात्राओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंटर्नशिप करने के लिए आमंत्रित किया।

वही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने कहा कि विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा कानून सम्मत जानकारी जिले के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आज आयोजित दो घंटे के विधिक सत्र से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए हैं। भविष्य में भी कानूनी जागरूकता के लिए माननीय न्यायधीश महोदय को कालेज आमंत्रित करता रहेगा। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अबू शाद अहमद, चीफ प्रॉक्टर डॉ एहतेशाम उल हक, प्रोफेसर अहमद अली, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशद अहमद, डा काजी नदीम आलम, प्रोफ़ेसर अबू सुफियान, प्रोफेसर खालिद शमीम , डा हारीश उमर, नफीस अहमद, शुकरूला, रफीक अहमद, कलीम अहमद, आरिफ जमाल, मोहम्मद रासिद, मुकर्रम अली, बदीउजम्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉ बी के सिंह, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सरफराज नवाज, स्वागत भाषण डा काजी नदीम आलम ने किया।

Post a Comment

0 Comments