आजमगढ़ः एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप में 100 मीटर में अल्ताफ व 3000 मीटर किरण वर्मा का जलवा...


आजमगढ़।
जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में चल रहे जिला एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप 2022- 23 सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अल्ताफ जावेद, बालिका वर्ग में 3000 मीटर में किरण वर्मा, जूनियर बालक 2000 मीटर में प्रिंस यादव, बालिका 2000 मीटर सुरभि चौहान, सीनियर बालक शाटपुट मे अखिलेश गौड़ , बालिका डिस्कस थ्रो में अस्मिता बर्मा, डिसकस में ही सचिन, सीनियर बालक लंबी कूद में अजीत मौर्य अव्वल रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित में डॉ यूसुफ खान, डॉक्टर ताहा खान, वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जयसवाल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन प्रतिभा को देखकर उन्हें सहयोग देने लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। विशाल जायसवाल कहा की वेदांता परिवार खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़ा है और आगे भी रहेगा।

वही संघ के सचिव एसके सत्येन द्वारा बताया गया इस प्रतियोगिता के पश्चात सफल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर अनिल तिवारी, विनोद सिंह सोनू, अमितेश, सचिन सिंह, मुजम्मिल खान, अवधेश यादव, मोहम्मद इरफान, अरविंद कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments