ट्रेवल एजेंसी संचालक के साथियों ने एआरटीओ पर बोला हमला, सिपाहियों की वर्दी फाड़ी


लखनऊ। राजधानी के आशियाना के सर्पाेटगंज में ट्रेवेल एजेन्सी संचालक के साथियों ने चेकिंग कर रहे हरदोई के एआरटीओ विवेक सिंह और उनके साथ मौजूद सिपाहियों पर हमला कर दिया. विरोध करने पर इन लोगों ने सिपाहियों से हाथापाई की और उनकी वर्दी फाड़ डाली. नेम प्लेट नोंच कर सड़क पर फेंक दी. फिर एआरटीओ को कार से कुचल कर मार डालने की धमकी देते हुये हमलावर फरार हो गये. शनिवार को एआरटीओ ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

दरअसल, हरदोई में तैनात यात्रीकर एवं मालकर अधिकारी विवेक सिंह को विशेष चेकिंग के लिए भेजा गया था. उनके साथ सिपाही नीरज पाण्डेय और कुलदीप यादव थे. विवेक टीम के साथ आशियाना सर्पाेटगंज पहुंचे. तभी कार सवार लोग आ धमके. जिन्होंने एआरटीओ और सिपाहियों को घेर लिया. विवेक सिंह पर चेकिंग नहीं करने का दबाव डाला गया. मना करने पर असलहे दिखाए गए. एआरटीओ का दावा है कि ट्रेवल प्वाइंट एजेंसी के संचालक के इशारे पर युवक आए थे. जिन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की है. सिपाही नीरज और कुलदीप ने किसी तरह से हमलावरों को रोका था. इससे नाराज दबंगों ने सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उनकी वर्दी फाड़ते हुए नेमप्लेट नोंच ली. फिर कार से कुचलने की धमकी दी.

इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि विवेक सिंह की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें अभिषेक उर्फ लक्ष्य, बसंत, दिलशाद व एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है. विवेक के मुताबिक ट्रेवल प्वाइंट एजेंसी के संचालकों को भी चेतावनी दी गई थी. इस बात से नाराज होकर एजेंसी संचालकों ने गुर्गे भेज कर हमला कराया है. एफआईआर में विवेक सिंह ने ट्रेवल प्वाइंट के नाम जिक्र भी किया है.

Post a Comment

0 Comments