आजमगढ़ में भी दिखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत दृश्य...देखे विडियो


आजमगढ़। वर्ष 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण अब समाप्त हो चुका है. मंगलवार को सूर्य ग्रहण आइसलैंड से दो बजकर 29 मिनट पर शुरू हुआ था. आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के अलग-अलग हिस्सों दिखाई दिया. भारत में ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ है, जो शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म हो गया. भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, प्रयागराज, लखनऊ, उज्जैन, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, मथुरा, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, भोपाल, नागपुर आदि शहरों में दिखाई दिया.


सूर्य ग्रहण के दौरान शहर के सभी मंदिरों के पट को बंद कर दिया गया था. सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर तमसा नदी के तट पर स्नानार्थियों की भीड़ जुटी. लोगों ने तमसा, सिलनी, मंजुषा आदि नदियों के तट पर आस्था की डुबकी लगाई. कार्तिक मास होने के कारण घाघरा के घाटों पर भी स्नान को लोग जुटे. अब जिले के मंदिरों को धुलने के बाद पट खोलने की तैयारी की गई.

Post a Comment

0 Comments