आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल में सुविधा शुल्क देने के बाद भी समय से आपरेशन न होने पर लोगों ने दलाल की जमकर पिटाई कर दी. हड्डी से संबंधित आपरेशन के एक डॉक्टर ने दलाल के माध्यम से रुपये लिए. मरीज के परिजनों के बवाल के बाद पीड़ित का आपरेशन हुआ. अस्पताल में घटना चर्चा का विषय बनी हुई. इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
दरअसल, रानी की सराय थाना क्षेत्र कोइलारी गांव निवासी एक युवक चार दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजन से एक दलाल ने आपरेशन के नाम पर आठ हजार रुपये लिए. कहा कि दूसरे नंबर पर आपरेशन होगा.
परिजन मरीज को लेकर अस्पताल की ओटी में पहुंच गए. सुबह से दोपहर हो गई. इस दौरान कई लोगों को आपरेशन हुआ, लेकिन पीड़ित का नहीं हुआ. उसके कुछ समर्थक अस्पताल पहुंच गए. ओटी के सामने ही दलाल की जमकर पिटाई कर दी. हंगामा होने पर डॉक्टर बाहर निकले. लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद पीड़ित का आपरेशन हुआ. एसआईसी डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

0 Comments