बांदा। इंडियन बैंक शाखा के कैशियर ने किराए के घर में फंदे से लटक जान दे दी. बाथरूम के अंदर पलंग की निवाड़ से लटका उसका शव मिला. सहकर्मी के सूचना देने पर नरैनी कोतवाली पुलिस और एसडीएम पहुंचे। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. ललितपुर में रहने वाले स्वजन को सूचना दी गई है. पुलिस का कहना है कि स्वजन के आने पर खुदकुशी की वजह पता चलेगी.
नरैनी की इंडियन बैंक शाखा में ललितपुर निवासी संतोष कुमार का पुत्र 25 वर्षीय अभिषेक चौधरी कैशियर था. वह बांदा मार्ग पर किराए के घर में रहता था. सुबह दूधिया दूध देने के लिए आवाज लगा रहा था, कोई जवाब नहीं मिलने पर ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बैंक अधिकारी छत्रपाल को आवाज दी. जिसके बाद वह कमरे में पहुंचे तो बाथरूम में फंदे से लटका शव नजर आया. एसडीएम रावेंद्र सिंह, सीओ नितिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला पहुंचे और फारेंसिग टीम ने साक्ष्य जुटाए.
सहकर्मियों ने बताया कि अभिषेक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. एक बहन है, जिससे राखी बंधवाने के लिए रक्षाबंधन पर जाने की बात कह रहा था. किस वजह से इतना बड़ा कदम उठा लिया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. घर वालों के आने के बाद ही कुछ पता चलेगा. शाखा प्रबंधक तुषार कुमार ने बताया कि सितंबर 2019 में कैशियर के पद पर पहली पोस्टिंग हुई थी, तभी से यहां सेवाएं दे रहे थे.

0 Comments