आजमगढ़... और जब अचानक CM योगी पहुंचे बाबा भंवरनाथ के दरबार-फिर जाने क्या हुआ !


आजमगढ़।
लोक सभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ के पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरा तो ऐसा लगा कि मानो जनपद थम सा गया है। करीब 143 करोड़ की लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व 19 परियोजनाओं का शिलान्यास करने शहर के आईटीआई मैदान पहुंचे सीएम ने कहा कि आजमगढ़ की जीत का ऋण चुकाना का वक्त आ चुका है। आजमगढ़ में तेजी से विकास शुरू होंगे। जिन परियोजनाओं के काम रूकए हुए है उन्हें तत्काल गति मिलेगी।

आईटीआई मैदान के बाद सीएम हरिहरपुर धराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि हरिहरपुर घराना को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं शासकीय कार्यक्रमों में भी अवसर मिलेगा। कहा कि भातखंडे विश्वविद्यालय से संबद्ध संगीत महाविद्यालय बच्चों को संगीत के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु खोलने के लिए जमीन चिन्हित करें। इसी के साथ ही हरिहरपुर घराना में अच्छी कनेक्टिविटी हेतु टू लेन सड़क बनाने के लिए भी निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरिहरपुर गांव से कलेक्ट्रेट आ रहे थे। इस दौरान जब उन्हें बाबा भंवरनाथ के महात्म्य का पता चला तो वह अपने खुद को रोक नहीं सके और देवाधिदेव महादेव के मंदिर पहुंच गए। गर्भगृह में विधि-विधान पूर्वक पूजन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, अखिलेश मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments