आजमगढ़ः 11 किलो गांजा संग मां-बेटी सहित चार तस्कर गिरफ्तार- बाइक से घूमकर करते सप्लाई


आजमगढ़। जिले में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. वाहन चेकिंग के दौरान 11 किलोग्राम गांजा जब्त किया। मां-बेटी समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों के कब्जे से 74900 रूपया भी बरामद हुआ है. गिरोह के लोग बाइक पर पीछे महिला को बैठा कर गांजा की तस्करी करते थे.

प्रेसवार्ता के दौरान, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस सोमवार को दरियाबाद पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार एक महिला और तीन युवक आते दिखे. पुलिस ने जब इनको रोक कर बैग चेक किया तो बैग से गांजा और पैसा बरामद हुआ. पूछताछ में चारों ने अपना नाम बृजेश चौहान निवासी बिजहरी थाना भुड़कुड़ा जिला गाजीपुर, रमेश चौहान निवासी अमवा थाना सहाबगंज जिला चंदौली, दीप उर्फ दीपू चौहान व मंशा देवी निवासिनी देवराज थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर बताया. पकड़ी गई दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं.

चारों शातिर गांजा कारोबारी हैं और बाइक से ही घूम-घूम कर गांजा सप्लाई करते थे. गिरफ्तार चारों आरोपी बाइक पर पति-पत्नी के रूप में चलते थे, जिससे किसी को शक न हो. पूर्व में ये कई बार पुलिस टीम के चकमा देकर फरार भी हो चुके थे. पुलिस टीम ने इनके पास से 11 किग्रा गांजा, 74900 नकद के अलावा दो बाइक बरामद किया.

Post a Comment

0 Comments