...मौका मिला तो यूपी के इस शहर से चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह


गोरखपुर। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह गोरखपुर पर मोहित हो गई हैं। एक एलबम की शूटिंग के लिए गोरखपुर आई भोजपुरी स्टार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर का इतना विकास हुआ है उतना विकास होने की कल्पना किसी ने नहीं की होगी। उन्होंनें सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। अक्षरा ने कहा कि देखकर लगता ही नहीं है कि यह वही गोरखपुर है जो पांच-दस पहले हुआ करता था। अक्षरा ने कहा कि गोरखपुर की खूबसूरती देखकर मन कर रहा है कि यहीं बस जाऊं। अगर मौका मिला तो यहां से चुनाव भी लड़ सकती हूं।

गोरखपुर में रामगढ़ताल, गोरखनाथ मंदिर, चौरीचौरा व अन्य स्थलों की तारीफ करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है तथा यहां का खूबसूरत लोकेशन फिल्म इंडस्ट्री को खूब पसंद आ रहा है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यहां की खूबसूरती ने मेरा दिल जीत लिया है, मन तो कर रहा है यहीं पर घर बना लूं। अक्षरा ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों, एलबम व अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए गोरखपुर का माहौल बेहतर है। यहां की लोकेशन भी बेहतर है, उत्तर प्रदेश और बिहार के फिल्मकारों के लिए यह बड़ा अवसर और सुविधा है। उन्हें अब शूटिंग के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व से पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है तथा लोगों में सुरक्षा का माहौल कायम हुआ है। यूपी और बिहार के कलाकारों को मुंबई में दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। गोरखपुर में फिल्म सिटी बन जाने से भोजपुरी कलाकारों को धक्के खाने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा तथा स्थानीय कलाकारों को भी खूब मौका मिलेगा। राजनीति में आने के सवाल पर अक्षरा ने कहा कि मौका मिला तो मैं चुनाव भी लड़ूंगी।

Post a Comment

0 Comments