मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने बंदूक से खुद को उड़ाया...!

पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में शनिवार की रात मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने पिता की डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर दरवाजा तोड़कर परिजन उसके पास पहुंचते तब तक किशोरी दम तोड़ चुकी थी। बन्दूक की गोली की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय मौके पर पहुंचकर बंदूक को कब्जे में लेकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। 

थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी राजेश पांडेय शनिवार की रात दरवाजे पर भोजन कर रहे थे। इसी बीच घर में अचानक गोली चलने की आवाज सुन चौंक गए। खाना छोड़ आनन-फानन में पत्नी के साथ दौड़कर घर में गए। जहां दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी को लेकर दरवाजे को तोड़कर कमरे में गए तो उनकी पुत्री खुशी पाण्डेय (16) खूंन से लथपथ गिरकर अचेत पड़ी थी। सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। यह देख माता-पिता के होश उड़ गये। मृतका 10 वीं छात्रा बताई जा रही है। रात में गोली चलने की आवाज सुन परिवार सहित ग्रामीण दहशत में आ गए।

अभी तक मामले में मां की डांट से किशोरी ने इस घटना को अंजाम दिया है।ऐसा चर्चा में रहा। पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया यही माना है। शाम को किन्ही कारणों से मां ने उक्त किशोरी को डांट दिया था,जिसे किशोरी सहन नहीं कर पायी और पिता की लाइसेंसी बंदूक से इस तरह की घटना को अंजाम देकर मौत के घाट उतर गई। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा रहा, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय का कहना है कि घटना के कारणों को लेकर जांच-पड़ताल जारी है। अभी तक मां के द्वारा डांटने की बात उभरकर सामने आ रही है।

Post a Comment

0 Comments