लूटेरी दुल्हन गैंग का खुलासाः सुहागरात के दिन कर देती थी ऐसी हरकत कि...


अलीगढ़। शादी करके सुहागरात पर दूल्हा और उसके परिवार वालों को धोखा देकर भागने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पकड़े गए इस गिरोह में आठ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि उसने न केवल पुलिस महकमे के होश उड़ा दिए बल्कि सभी भौचक रह गए. पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह में शामिल पुरुष बिचौलिए बनते थे, महिलाएं एक रात की दुल्हन. सुहागरात के दिन दुल्हन बनने वाली महिला दूल्हे को नशीला पदार्थ देकर माल समेटकर फरार हो जाती थी.

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अतरौली के राजेश नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पहली पत्नी का देहांत हो गया है. वह दूसरी शादी करना चाहता है. झारखंड के कुछ लोग उसके संपर्क में आए. उन्होंने शादी कराने की एवज में 80 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद शादी कराने से मुकर गए. राजेश के मुताबिक उसने अधिक पैसे देने का लालच देकर शातिरों को अलीगढ़ बुलाया. मंगलवार को इनको गांधी पार्क बस अड्डे पर थाना पुलिस को मानव तस्कर गिरोह होने की सूचना देते हुए गिरफ्तार करा दिया था. पुलिस पूछताछ में पहले तो इस गिरोह ने गुमराह किया. मगर, कड़ाई से पूछताछ होने पर वह टूट गए.

एसपी सिटी के मुताबिक गिरोह ने पूछताछ में बताया कि वह शादी के विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को फंसाते थे. जो भी शादी को तैयार होता था. उसे चार महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे. जिसे जो महिला पसंद आती थी, उससे शादी तय करा दी जाती थी. शादी कराने की एवज में 50 हजार से एक लाख रुपये तक लिए जाते थे. इसके बाद अन्य महिलाएं व पुरुष पसंद आई महिला की मां, बहन, रिश्तेदार आदि की भूमिका में रहते थे. शादी होने के बाद दुल्हन बनकर घर जाने वाली महिला अपने साथ नशीला पाउडर ले जाती थी. पहली ही रात को उक्त पाउडर को दूल्हे सहित उसके परिवार के सदस्यों को खाने-पीने में दे देती थी. उनके बेहोश होने पर घर से कीमती सामान और जेवरात, नगदी लेकर फरार हो जाते थे.

गैंग के पास से बड़ी मात्रा में सभी सदस्यों के फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. लड़का जिस धर्म का होता था, उसे उसी धर्म के नाम का फर्जी आधार कार्ड पेश कर लड़की दिखाई जाती थी. लुटेरी दुल्हन गैंग के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है. झारखंड से लेकर दिल्ली तक तलाश की जा रही है. पुलिस इनके पीड़ितों को भी तलाश रही है, जिससे कि मुकदमे को और अधिक मजबूत बनाकर अदालत में चार्जशीट पेश की जा सके. हाल में मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को ठगा था. इस गैंग का एक सदस्य लोधा में रहता है. यह शादी के विज्ञापन पढ़ने के बाद अपना शिकार फंसाते थे.

पुलिस ने फूलवती (29) पत्नी स्वर्गीय भूषण निवासी सुगड़ा थाना जिला सिमडेगा झारखंड, उर्मिला देवी (28) पत्नी सीता राम निवासी कोठी थाना जाडी जिला गुमला, शांति देवी (29) पत्नी जीत भान माली निवासी लोहरदगा थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा, नफीसा (30) पत्नी रहीम अंसारी निवासी सुरंदा बानटोली थाना भांड्रा जिला लोहरदगा झारखंड, रहीम अंसारी (35) पुत्र जहमू निवासी सुंदरवान टोली थाना बांद्रा जिला लोहरदगा झारखंड, कलाम खान (38) पुत्र इदरीश खान निवासी राइट लोधा निवासी झारखंड, सईद अंसारी (43) पुत्र जमाल अंसारी निवासी जीतलीदढ़ थाना पैये जिला लोहरदगा झारखंड, लक्ष्मण लोहरा (45) पुत्र उदी लोहरा निवासी पौहाहा थाना भाद्रा जिला लोहरदगा को जेल भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments