आजमगढ़। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 28 जून से 1 जुलाई तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष) 2021-22 रोहिंटन बरिया ट्रॉफी में आजमगढ़ जिले से एक मात्र क्रिकेट खिलाड़ी केशव सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम की तरफ से प्रतिभाग किया। जिसमे इनका प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने कांस्य पदक जीता है।
इसमें भारत देश की 8 यूनिवर्सिटी टीमों ने अपने अपने जोन में प्रथम आने के उपरांत प्रतिभाग किया था, जिसमे पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) टीम ने कांस्य पदक जीतकर पूरे उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है। टीम में जनपद से एकमात्र खिलाड़ी केशव सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम जमालपुर बाजबहादुर शामिल थें जिसके शानदार गेंदबाजी के कारण टीम को विजय हासिल हुई है। केशव सिंह पूर्व में उत्तर प्रदेश अंडर 14 व अंडर 16 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, ऋषिकांत राय, मयंक कुमार श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, संकल्प श्रीवास्तव, रितेश सिंह, अमन श्रीवास्तव, विजय यादव, अनुपम सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उनको शुभकामनाएं दिया है।
0 Comments