मोहम्मद नासिर
चिरैयाकोट/मऊ। आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ चिरैयाकोट स्थित विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह रिशु से मुलाकात की। एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु द्वारा सांसद निरहुआ का पटका ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद निरहुआ ने यशवंत सिंह के परिवार के प्रति आभार जताते हुए अपने ’गुरु जी’’ यशवंत सिंह और उनके परिवार को धन्यवाद दिया और जिले के विकास को लेकर निरंतर मार्गदर्शन मांगा। एमएलसी यशवंत सिंह की धर्मपत्नी प्रबंधक चंद्रशेखर ट्रस्ट प्रियंवदा सिंह से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जो मुझे सम्मान दिया है उसके लिए दिल से आभारी हूं, जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है अब तेजी से रूके विकास कार्य शुरू होंगे। मैं पूर्व सांसद की तरह यहां से भागने वाला नहीं यहीं घर बनाकर सबके सुख-दुख में शामिल होता रहूंगा।
सांसद के भव्य स्वागत और सम्मान में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रानीपुर अरुण कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोमती यादव, अजय कुमार सिंह प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद, लाल बहादुर सिंह, विजय सिंह, सुधीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवि शंकर विश्वकर्मा, राहुल सिंह, जनार्दन यादव जानू, निशांत पांडे जोंटी, संजीत पांडे, शुभम शुक्ला टिंकू, विक्रांत उपाध्याय बिट्टू, बृजेश यादव, फिरोज, पिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments