तबादला की चपेट में आईं मुलायम की समधन...188 और अफसरों का ट्रांसफर


लखनऊ। नगर विकास विभाग ने अवर अभियंताओं समेत 188 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी विष्ट को लखनऊ नगर निगम से हटाकर बाराबंकी नगर पालिका परिषद भेजा गया है। इसी तरह यहां सालों से जमी डा. बिन्नो अब्बास रिजवी को अयोध्या भेजा गया है।

स्थानांतरित होने वालों में सहायक नगर आयुक्त व ईओ श्रेणी वन 13, ईओ श्रेणी-दो 18, ईओ नगर पंचायत 34, राजस्व निरीक्षक 42, कर अधीक्षक 30, कर निर्धारण अधिकारी 12, जेई सिविल 18, जोनल सेनेटरी अधिकारी छह हैं। इसके अलावा मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एक, जेई जल 11 और लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व सहायक लेखाधिकारी एक-एक है।

Post a Comment

0 Comments