आजमगढ़ की चिकनकारी का मुंबई में जलवा, पहनकर रैंप पर उतरे दीपिका-रणवीर


धीरेन्द्र यादव
फूलपुर/आजमगढ़। एक बार फिर फूलपुर के मेजवां की महिलाओं का हुनर मायानगरी के लोगों के सिर चढ़कर बोला. मौका था मुंबई में शुक्रवार की रात मिजवां वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दी मिजवां कल्चर शो का. डिजिटल साउंड और सतरंगी छठा के बीच शो में कैफी आजमी चिकनकारी सेंटर की महिलाओं द्वारा निर्मित परिधान पहन कर मशहूर फिल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण और प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर सिंह सहित कई फिल्मी हस्तियां रैंप पर उतरीं तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा.

मिजवां वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के मुताबिक फैशन शो कार्यक्रम वर्ष 2009 में नम्रता गोयल की मेहनत से शुरू किया गया था. पिछली बार 2018 में फैशन शो का आयोजन हुआ था. इसके बाद कोरोना के चलते तीन साल तक आयोजन स्थगित था. 29 जुलाई 2022 को आयोजित दी मिजवां कल्चर शो कामयाब रहा.

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. कैफी आजमी चिकनकारी सेंटर में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा दिए गए फैब्रिक पर गांव की महिलाओं द्वारा चिकनकारी का कार्य किया जाता है. इस बार 10वें दी मिजवां कल्चर शो में मिजवां वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े विनोद पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, तृप्ति सिंह, प्रज्ञा, संयोगिता, जुगुन तारा, नीलू, खुशबू, सीए मोहम्मद नोमान आदि लोग शामिल हुए.

Post a Comment

0 Comments