अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक...निपटालें जरूरी काम


लखनऊ। अगले माह बैंक से संबंधित किसी काम को निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे इसी सप्ताह करने की कोशिश करें. क्योंकि अगस्त में दस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके चलते बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगस्त में त्योहारों के कारण बैंकों में अवकाश अधिक हैं, वहीं त्योहारों के कारण ही लोगों को पैसों की जरूरत भी होनी स्वाभाविक है. इसलिए किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने समयानुसार सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

ऐसे में अगस्त माह में 4 रविवार को, 2 शनिवार के अलावा चार अन्य दिन छुट्टी रहेंगी। कुल मिलाकर ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए अधिकतम 20 से 21 दिन ही मिलेंगे. आम तौर पर हर महीने चार रविवार और दो शनिवार को मिलाकर 6 छुट्टी ही रहती हैं. मगर, अगले माह चार अतिरिक्त छुट्टियों के कारण बैंकों में बंदी रहेगी. इसमें मुहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं. आरबीआई ने कैलेंडर के हिसाब से अगस्त में अभी तक यह सभी अवकाश सुनिश्चित है. हालांकि, प्रदेश सरकार के आदेश के बाद परिवर्तन भी किया जा सकता है. एसबीआई से सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता केके सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन 11 और 12 अगस्त दोनों तारीख को है. यूपी में अभी तक 10 अगस्त को छुट्टी की तय है.

Post a Comment

0 Comments