रघुनाथपुर पुलिस ने जागरूकता रैली निकाल कर नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी


अमन राय

पुरुलिया। राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर पुरुलिया जिला पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी ड्रग्स जागरूकता रैली की गई। इसी क्रम में रघुनाथपुर पुलिस द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पुलिस ने अपने हाथों में नशा विरोधी तख्तियां लेकर नशे की आदत के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस रैली का मकसद लोगों को नशे से दूर करना है। ताकि एक नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।

रघुनाथपुर पुलिस द्वारा जहां एक ओर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पुलिसिया पेट्रोलिंग की जा रही है वहीं दूसरी ओर नाका चेकिंग भी किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस जनसंपर्क अभियान भी चलाती रही है ताकि आम लोगों के साथ पुलिस के संपर्क अच्छा हो सके।

Post a Comment

0 Comments