आजमगढ़ः सरकारी आवास के लिए तरस रहा गरीब-वोट लेकर जनप्रतिनिधियों ने छला


अक्षैबर भारती

बूढ़नपुर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक अंतर्गत देउरपुर सराय ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मोलनाथपुर के निवासी लालसा विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय महादेव ने गुहार लगाई है कि अभी तक इसे सरकारी आवास नहीं मिला है जबकि इसके पास मात्र एक विस्वा जमीन है। किसी तरह से झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन व्यतीत करने वाला यह शख्स लालकार्ड धारक हैं। इसका कहना है कि गरीबी की मार झेलते झेलते अब वह आजिज आ चुका है।

आप को बताते चलें कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों को अपना खुशहाल जीवन जीने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है पर कहीं कहीं अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता पूर्ण रवैये के कारण सरकार की मंशा पूरी नहीं होती दिखाई दे रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण गांवों में सैकड़ों लालसा विश्वकर्मा जैसे लोग अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं। जिन्हें कोई नहीं पूछ रहा है। अपना अमूल्य वोट देकर प्रधान से लेकर एमपी, एमएलए तक बनाने वाले ऐसे लोग लोकतंत्र के लिए एक प्रश्न चिन्ह है।

लालसा विश्वकर्मा ने रूधे गले से बताया कि अब तक गांव में इधर जितने भी प्रधान चुने गए है यह सबके सामने आवास के लिए रोया गिड़गिड़ाया है लेकिन परिणाम शून्य ही रहा है। बहरहाल जो भी हो पर अब देखना है कि गरीबी की मार झेल रहे लालसा विश्वकर्मा को रहने के लिए सरकारी आवास मिल पाता है कि नहीं यह तो वक्त बताएगा।

Post a Comment

0 Comments