आजमगढ़ और रामपुर में मिली हार के बाद सपा को लगा एक और झटका - करीबी ने पार्टी छोड़ी


लखनऊ।
समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हार के बाद अखिलेश यादव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करारा झटका लगा है। फेडरेशन आफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले बीते वर्ष 12 दिसंबर को उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी लेकिन सपा ने नोएडा विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं दिया था माना जा रहा है कि यही वजह है कि पार्टी से उनका कुछ ही समय में मोहभंग हो गया।

उल्लेखनीय है कि फेडरेशन आफ नोएडा रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन जिले की सबसे बड़ी आरडब्ल्यूए संस्था है जिसमें 130 सदस्य हैं योगेश वर्मा ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में इस फैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन अब मैं अपने निजी कारणों से पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments