आजमगढ़ लोक सभा उपचुनावः मतगणना शुरू, दोपहर तक आएगा परिणाम, सपा प्रत्याशी ने लगाया ईवीएम बदलने का आरोप


आजमगढ़। संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद रविवार को सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सुबह 7.00 बजे ही मतगणना कर्मियों की टीम ने मतगणना के लिए बने स्थल पर जाकर मतगणना की प्रक्रिया की जांच परख के बाद मतगणना 8.00 बजे ही शुरू हो गई। सुबह धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में नहीं जाने देने पर विवाद शुरू हो गया इसके बाद डीएम विशाल भारद्वाज की अनुमति के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने दिया गया। रविवार की सुबह से ही मतगणना के लिए विभिन्न दलों की ओर से एजेंटों की तैनाती की स्थल पर की गई है वहीं गोदाम से मतगणना स्थल लाने की प्रक्रिया शुरू की गई तो सुरक्षा का घेरा भी बढ़ा दिया गया मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया एक साथ 14 काउंटर पर ईवीएम को खोलकर मतगणना का क्रम शुरू हुआ उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

सुबह सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने उठकर अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया अपने इष्ट का ध्यान किया और जीत की कामना की सुबह से ही समाचारों पर सभी की नजरें टिकी गई हैं और चुनाव के रुझान नजर रखना शुरू कर दिया है दोपहर तक परिणाम आने की उम्मीद होने की वजह से बेचैनी लंबे समय तक नहीं टिके रहने वाली है। सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मुझे स्ट्रांग रूम में नहीं जाने दिया जा रहा है आरओ के टेबल अभी तक तैयार नहीं किए हैं मुझे स्ट्रांग रूम में नहीं जाने दिया जा रहा है। हो हल्ला मचने पर रूम के पास से बाहर आ गए उनके सुरक्षाकर्मियों की काफी नोकझोंक हुई मतगणना स्थल पर पहुंचे उत्साहित नजर आ रहे थे कहा कि जीतेंगे हम आजमगढ़ की जनता ने हमारे लिए चुनाव लड़ा है हमने एक पखवारे से कम समय में भी जान लिया था आजमगढ़ की जनता समझदार है यहां का संगठन मजबूत है एक-एक कार्यकर्ता खुद चुनाव समझ पूरी ताकत झोंक रहा।

पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में ना आने की बात पर कहा कि वे इस बात से आश्वस्त थे कि आजमगढ़ की जनता सपा के साथ वह मुझे जीता रही है लोकसभा उपचुनाव के दिन धर्म यादव के आजमगढ़ पहुंचने पर सपा ने उनके चुनाव लड़ने का पत्ता खोला था। एफसीआई गोदाम में रखी गई थी पुलिस के जवानों सहित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की रखवाली के लिए लगाई गई थी भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में विधानसभा क्षेत्रों के रखा गया थाभारतीय खाद्य निगम बेलैसा के विभिन्न गोदामों में विधानसभा वार 26 जून को सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू हुई तो गहमागहमी बढ़ गई यहां कुल 5 विधानसभा क्षेत्र के 2176 भूतों की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था।

Post a Comment

0 Comments