आजमगढ़ः खबर का असर... उड़ाका दल पर वसूली के आरोपों की जांच के लिए आजमगढ़ विवि के कुलसचिव ने लिखा पत्र


आजमगढ़।
स्टेट न्यूज पांइट ने पूर्वाचल विश्व विद्यालय के उड़ाका दल पर वसूली का आरोप-सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र नामक शीर्षक से एक समाचार का वेबकास्टिंग किया था। जिसमें एक समाजसेवी ने उड़ाका दल के कार्य-कलापों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम से इस प्रकरण की जांच करने की मांग की थी। इस खबर को महाराजा सुहेलदेव राज्य विद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव ने संज्ञान में लेते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्व विद्यालय जौनपुर के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर धन उगाही के आरोपों व उनकी सत्यता की जांच करने का आग्रह किया है।

कुलसचिव ने पत्र में लिखा है कि उड़ाका दल के संबंध में प्रकाशित खबर आपत्तिजनक और मामला अति गंभीर प्रतीत होता है। क्योंकि प्रकरण महाराजा सुहेल देव राज्य विश्व विद्यालय आजमगढ़ के अधिकार क्षेत्र के सम्बद्ध महाविद्यालयों से भी संबंधित है एवं वर्तमान में इनकी परीक्षाएं आपके विश्व विद्यालय द्वारा संचालित कराई जा रही है, इसलिए मा0 कुलपति जी के निर्देशानुसार मुझे आपसे निवेदन करना है कि इस प्रकरण की गहराई से जांच कराकर सख्त कारवाई करने एवं उक्त कारवाई से कुलपति जी को भी अवगत कराएं।

दरअसल, आजमगढ़ के कप्तानगंज निवासी समाज सेवी रामचंद्र राय ने पूर्वाचल विश्व विद्यालय के उड़ाका दल पर वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाते हुए इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें की मांग की है।





Post a Comment

0 Comments