पंकज सिंह
आजमगढ़। सिधारी पुलिस ने व्हाट्सएप-फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजकर युवती को धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 27 अप्रैल को थाना जहानागंज की एक युवती द्वारा स्थानीय थाने पर पर शिकायत की गयी कि रविकांत यादव पुत्र स्वर्गीय रामकरन यादव ग्राम सम्मोपुर, द्वारा युवती के व्हाट्सएप व फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजकर धमकी दी गयी।
इस तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई। जिसकी विवेचना प्र0नि0 प्रमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है। रविवार को प्र0नि0 प्रमेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा आरोपित रविकांत यादव को उसके घर ग्राम सम्मोपुर से करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments