वाराणसी। जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तख्खू बावली ) गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी। ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन पटेल की फावड़े से वारकर कर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात को कंचन की सहेली ने अंजाम दिया। वह शव के पास ही बैठी रही। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोग सहम उठे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी सहेली राखी वर्मा को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना लगते ही एडिशनल एसपी नीरज पांडे और सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका (तख्खू बावली ) गांव निवासी संजय पटेल की पत्नी कंचन पटेल ब्यूटी पार्लर चलाती थी। गुरुवार सुबह वो करीब साढ़े 10 बजे अपने घर के दूसरे तल पर बने कमरे में थी। तभी उसकी गांव निवासी सहेली राखी उससे मिलने पहुंची।
अचानक से राखी ने कंचन पर फावड़े से हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। कंचन पटेल लहूलुहान हालत में फर्श पर गिरी हुई थी वहीं राखी उसके बगल में चौकी पर बैठी हुई थी। वारदात का कारण अभी साफ नहीं है। हत्यारोपी से पुलिस पुछताछ करने में जुटी है। कंचन पटेल के पति संजय पटेल मिर्जापुर में भूमि परीक्षण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। मृतिका को एक पुत्री और पुत्र है।

0 Comments