पंकज सिंह
पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष तरवां रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह के द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए रिकुं राम पुत्र खर्चुराम निवासी ग्राम उचहुआ थाना तरवां जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद, मुकेश कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम बहलोलपुर सचुई थाना चिरैयाकोट जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद, सूरज यादव पुत्र अशोक यादव निवासी खजूरा थाना तरवा, विवेक सिंह पुत्र अनील सिंह निवासी कोटा थाना तरवा व बबलू यादव पुत्र स्व0 जगलाल यादव निवासी तितिरा दुम्मापार बुधवार की रात करीब 09.30 बजे ग्राम फद्दूपुर पुलिया बेसो नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके से 03 डकैत भागने में सफल रहे।

0 Comments