आजमगढ़: ई ऑटो रिक्शा के चपेट में आने से मासूम की मौत- पकड़ा गया चालक



अक्षैबर भारती पटेल
बूढ़नपुर/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार में अनियंत्रित ई ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। बाजार वासियों ने ऑटो चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, बूढ़नपुर नगर पंचायत के ईश्वर पुर पवनी गांव निवासी आसिफ पुत्र इसरार उम्र 8 वर्ष आज सुबह 8 बजे कोयलसा बाजार मस्जिद के सामने सडक पार कर रहा था कि अचानक चौक कोयलसा के तरफ से ई ऑटो रिक्शा प्याज लादकर आ रहा था । ऑटो रिक्शा अनियंत्रित रफ्तार से वाहन चला रहा था कि इतने में अचानक आसिफ आ गया । वाहन से कुचलने के कारण मौत हो गई। बाजार वासियो की मदद से ऑटो रिक्शा चालक व आटो रिक्शा पकड़ा गया।तत्काल सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर लालबहादुर बिंद मय फोर्स र्मौके पर पहुंच गए। बाजार वासी व परिजन ने प्रशासन से आर्थिक सहायता व सरकारी आवास की मांग की ।



जिसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू, एसओ कप्तानगंज संजय कुमार, एसओ अतरौलिया रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अहिरौला राजेश कुमार सिंह, मौके पर पहुंच गए।

उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने परिजनों को आश्वासन दिया कि यथा सम्भव मदद जरूर की जाएगी। एसडीएम ने तत्काल परिजनों से कहा कि आप लोगों की सरकारी आवास की मांग जल्द ही जांच कराकर पूरी की जाएगी।उन्होंने राजस्व निरीक्षक कुन्नर राम, व हल्का लेखपाल स्नेहिल राय को जाच के आदेश दिया। एसडीएम के समझाने पर परिजनों ने ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। 

वही चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर लालबहादुर बिंद ने कहा कि आटो रिक्शा चालक को आटो रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौके पर समाजसेवी गुडलक सिंह, मोन्टी सिंह, तबरेज सहित अनेक लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments