आजमगढ़ः घर में घुसकर महिलाओं संग अभद्रता व मारपीट के आरोप में 4 गिरफ्तार



पंकज सिंह

आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता व मारपीट के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा निवासी मनोज गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद गुप्ता का आरोप है कि गुरूवार की शाम 20-25 लोग गाली देते हुए तलवार, धारदार गड़ांसी, लाठी डंडा लेकर ललकारते हुए उन पर ओर उनके भतीजे सुजीत पर हमला कर दिया। जिसमें मनोज और भतीजे को काफी चोटे आई। जान बचाने के जब वह घर में भाग गए तो घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट कर उनके बहू के कपड़े फाड़ दिए।

इस आरोप पर पुलिस ने 1. फैसल पुत्र इजहार 2 . नेसार अहमद उर्फ मन्टू पुत्र मो0 याकूब 3. मो0 अंसार पुत्र मो0 याकूब 4. अब्दुल कलाम उर्फ बखेड़ू पुत्र असलम 5. मो0 अब्दुल रहमान उर्फ मोनू पुत्र अकरम 6. सद्दाब पुत्र नसरू उर्फ नसीरूद्दीन 7. मुस्लिम पुत्र काजू आदि 20-25 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बूढ़नपुर बस स्टैण्ड के पास से नेसार अहमद उर्फ मन्टू पुत्र मो0 याकूब, मो0 अंसार पुत्र मो0 याकूब, मो0 अब्दुल रहमान उर्फ मोनू पुत्र अकरम व अब्दुल कलाम उर्फ बखेड़ू पुत्र असलम करीब 11.00 बजे हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments