MLC चुनावः 8 बजे से बूथों को रवाना होंगी पोलिग पार्टिंग, मतदान कल



मनीष कुमार

आजमगढ़/मऊ। आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद) एमएलसी के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 9 अप्रैल को जिले के 22 विकास खंड एवं दो नगर पालिका परिषद सहित कुल 24 बूथों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे से मतदान होगा। कुल 4236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे से पोलिग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय से बूथों के लिए रवाना होंगी। चुनाव मैदान में भाजपा से पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू व निर्दल विक्रांत सिंह रिशू सहित कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

आजमगढ़ में 4236 मतदाता करेंगे मतदान

जिले के 22 विकासखंड मुख्यालय और दो नगर पालिका परिषद(आजमगढ़ व मुबारकपुर) सहित 24 बूथों पर 4,236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 2296 पुरुष व 1938 महिला मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में 84 जिला पंचायत सदस्य (44 पुरुष व 40 महिला), 2101 क्षेत्र पंचायत सदस्य (1131 पुरुष व 970 महिला), 1856 ग्राम प्रधान (999 पुरुष व 857 महिला), सभासद नगर निकाय 179 (110 पुरुष व 69 महिला) और 14 सांसद, विधानसभा सदस्य व विधान परिषद सदस्य (12 पुरुष व दो महिला) मतदाता शामिल हैं।

मऊ जिले के 1710 मतदाता करेंगे मतदान

जनपद के सभी 10 मतदान केंद्रों पर पोलिग पार्टियां शुक्रवार की दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होंगी। मतदान के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों को इनर व आउटर सर्किल में बांटा गया है। इनर सर्किल पर पैरामिलिट्री फोर्स तो आउटर में पुलिस का पहरा होगा। जनपद के परदहा, रतनपुरा, कोपागंज, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, बडरांव, दोहरीघाट व फतेहपुर मंडाव विकास खंड मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही नगरपालिका कार्यालय मऊ नाथ भंजन को भी मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें जनपद के सभी 1710 मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

10 मतदान केंद्रों के लिए टीमें होगी रवाना

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल चार-चार मतदान कर्मियों की 14 टीमें बनाई गई हैं। इसमें शुक्रवार की दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से 10 मतदान केंद्रों के लिए टीमों को रवाना किया जाएगा। चार टीमों को रिजर्व में रखा गया है। सभी पोलिग पार्टियों को कोविड सेफ्टी किट से लैश किया गया है। मतदान केंद्र पर मतदाता अपना हाथ सैनिटाइज करके ही मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जनपद के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष व सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद, समस्त विधायक, एमएलसी व सांसद मतदाता हैं।

एफसीआइ बेलइसा में 12 को 14 टेबल पर होगी मतगणना

मऊ जिले में भी पड़े मतों की गिनती आजमगढ़ में ही होगी। मऊ की एक नगर पालिका परिषद और नौ विकास खंड के 1710 मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना एफसीआइ बेलइसा गोदाम में होगी। जहां दोनों जिलों की मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में रखीं जाएंगी। 12 अप्रैल को होने वाली मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे। चुनाव परिणाम की भी घोषणा वहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments